90 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे 4 साल के बच्चे को जिंदा बचाया गया


जालोर। कहते हैं ना कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई... और ऐसा ही कुछ देखने को मिला है राजस्थान के जालौर में। ज़िले के सांचौर के लाछड़ी गांव में कल बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा बचा लिया गया।

सांचौर के एसडीएम ने बताया, "बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है, उसे अस्पताल में भर्ती करा​ दिया गया है।"

6 मई को गांव के खुले बोरवेल में यह चार साल का बच्चा गिर गया था। यह बोरवेल 90 फीट गहरा था। जिसके तुरंत बाद हरकत में आए परिजनों और और प्रशासन के जबरदस्त मैनेजमेंट और रेस्क्यू ऑपरेशन से इस बच्चे को जिंदा बचा लिया गया। बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कई घंटे बचाव कार्य चलाया गया। 

संतुलन बिगड़ने पर बच्चे का पांव फिसल गया था और वह बोरवेल में गिर गया था। परिजनों को जब इस बात का पता चला तो पहले उन्होंने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया था। सफलता नहीं मिलने पर पुलिस व प्रशासन को सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही उपखण्ड अधिकारी भूपेंद्र यादव, तहसीलदार देसलाराम, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश सुथार, पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र सिंह, थानाधिकारी प्रवीण आचार्य, सरपंच दिनेश राजपुरोहित मौके पर पहुंचे थे और सबके प्रयास रंग लाए।

बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ (SDRF) और पुलिस प्रशासन की टीम और एनडीआरएफ (NDRF) ने अहम भूमिका निभाई।