झुंझुनूं। झुंझुनू केन्द्रीय सहकारी बैंक की 34वीं वार्षिक आम सभा शुक्रवार को जिला कलक्टर एवं प्रशासक बैंक रामावतार मीणा की अध्यक्षता में बैंक के प्रधान कार्यालय में सम्पन्न हुई। आमसभा की बैठक में बैंक की सदस्य सहकारी संस्थाओं के अधिकृत प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया। आम सभा के प्रारम्भ में वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सहकारी आन्दोलन को गति दिये जाने एवं सुदृढ़ बनाने परस्पर सहयोग व समन्वय से कार्य करने का अह्वान किया। इस अवसर पर बैंक के प्रबन्ध निदेशक संदीप शर्मा द्वारा गत आमसभा में सम्पन्न कार्यवाही, बैंक के वर्ष 2023-24 के ऑडिटेड सन्तुलन चित्र एवं लाभ-हानि खाते, ऑडिट की अनुपालना रिपोर्ट एवं वर्ष 2024-25 हेतु 71.80 करोड का बजट प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बैंक के प्रबन्ध निदेशक द्वारा उपस्थित सहकारजन से समितियों के व्यवसाय वृद्धिकरण करने व बैंक की जमाओं में वृद्धि हेतु सहयोग किये जाने का आग्रह किया गया।
आम सभा के दौरान प्रबुद्ध सहकारजन राजेन्द्र सिंह मील, रामेश्वर सिंह, राकेश कस्वा, दारा सिंह, कैलाश डूडी एवं विभिन्न समितियों के अध्यक्षगण द्वारा समितियों को हिस्सा राशि लौटाने, नये सदस्यों को ऋण वितरण किये जाने, ग्राम सेवा सहकारी समितियों में खाद-बीज लाईसेंस जारी करवाने, गोदामों हेतु भूमि आवंटित करवाने, बीमा योजनाओं को प्रारम्भ करवाने, ब्याज अनुदान की राशि समय पर उपलब्ध करवाने, समितियों में व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग करवाने आदि विषयों सहित सहकारिता से संबंधित उपयोगी सुझाव प्रस्तुत किये गये तथा सहकारिता को बढावा देने का अह्वान किया गया।
ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं बैंक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को आम सभा के दौरान प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेन्ट कर सम्मानित किया गया, जिनमें प्रबन्धक ऋतांश शर्मा, आदित्य कुमार शर्मा, रूकम सिंह मीणा, कल्पना, धरमवीर, सहायक कर्मचारी शीशराम एवं प्रभूदयाल तथा समितियों के व्यवस्थापक मंजू भीमसर, बनवारी सैनी पौख, संदीप कुमार चुडैला, मुकेश सिलाईच, मलसीसर, सुनिल कुमार खुडाना, रणवीर सिंह किशोरपुरा, राकेश कुमार मण्डावा, महेन्द्र सिंह सैनी उदयपुरवाटी, सतीश कुमार जीणी, सुरेश कुमार, घरडाना खुर्द, कुलदीप सिंह मोरवा, रामावतार सैनी झाझड, मुकेश कुमार सांगासी माडांसी, नरेन्द्र कुमार हरडिया एवं देवकरण बुडाना शामिल रहें। आम सभा में भूमि विकास बैंक के सचिव संजीव कुमार, बैंक की अधिशाषी अधिकारी सुमन चाहर, अति. अधिशाषी अधिकारी रंजना स्वामी, अशोक पूनिया, सहायक रजिस्ट्रार, अरूण सिंह शेखावत, महाप्रबन्धक झुंझुनू केवीएसएस, सत्यवीर सिंह, मुख्य प्रबन्धक बैंक, नरेश कुमार, वरिष्ठ प्रबन्धक, त्रिलोक सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक, जितेन्द्र सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक एवं प्रवीण कुमार, प्रबन्धक एवं अन्य बैंक स्टॉफ उपस्थित रहें।