चले गए राजनीति के मैदान के पहलवान, जानें मुलायम सिंह यादव के सफरनामे से जुड़ी 25 प्रमुख बातें


उत्तर प्रदेश। देश की राजनीति से जुड़ा धरती पुत्र सबको अ​लविदा कह गया। राजनीति के मैदान के पहलवान कहे जाने वाले मुलायम सिंह यादव का 82 साल की आयु में निधन हो गया। अपने कुशल नेतृत्व, बेहतर निर्णय क्षमता और राजनीतिक प्रबंधन के दम पर इंदिरा गांधी हों या राजीव गांधी और अटल बिहारी हों या आडवाणी... इन सब दिग्गजों के दौर में अपनी विशेष पहचान बनाई। 10 अक्टूबर 2022 को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

जीवन से जुड़ी 25 प्रमुख बातें

1. मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवम्बर 1939 को इटावा जिले के सैफई गाँव में किसान परिवार में हुआ

2. 3 बार CM, 1 बार रक्षा मंत्री, 7 बार MP, 8 बार MLA बने मुलायम सिंह

3. 90 के दशक में दो बार पीएम बनते बनते रह गए मुलायम सिंह

4. 55 सालों तक देश में की राजनीति

5. राम मनोहर लोहिया और राज नारायण से राजनीति शिक्षा ली

6. 1992 में मुलायम सिंह ने समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी

7. उत्तर प्रदेश के जसवंतनगर विधानसभा सीट से 1967 में पहली बार विधायक बने

8. 1974 में जसवंत नगर विधानसभा सीट से ही भारतीय क्रांति दल से विधायक बने. 1977 में भारतीय लोक दल के टिकट पर जसवंत नगर सीट से फिर विधायक बने

9. जसवंतनगर सीट से ही 1985, 1989, 1991 और 1993 में विधायक बने

10. 1996 में मुलायम सिंह यादव सहसवां सीट से विधायक बने, पर बाद में इस्तीफा दे दिया

11. 7 बार सांसद, 1996 में मैनपुरी लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बने, 1998 में दूसरी बार सांसद बने

12. 1999 में संभल और कन्नौज से सांसद बने, 2000 में उन्होंने कन्नौज से इस्तीफा दे दिया

13. 2004 लोकसभा चुनाव में फिर मैनपुरी सीट से जीते

14. 2009 में पांचवीं बार मैनपुरी से सांसद चुने गए

15. 2014 में आजमगढ़ और मैनपुरी से पर्चा भरा, दोनों जगह से जीते, इस तरह वे छठी बार सांसद बने.

16. 2019 में मैनपुरी लोकसभा सीट से उतरे और जीत हासिल की

17. 1996 में मुलायम सिंह यादव मैनपुरी लोकसभा से जीतकर संसद पहुंचे. इसी साल केंद्र में कई पार्टियों के समर्थन से यूनाइडेट फ्रंट की सरकार बनी. मुलायम सिंह की पार्टी ने इस सरकार का समर्थन किया और वे देश के रक्षा मंत्री बने. तब एचडी देवगौड़ा देश के प्रधानमंत्री थे.

18. 3 बार यूपी के CM बने, 55 साल के राजनीतिक करियर में 1989, 1993, 2003 यूपी के सीएम बने

19. बीएसपी के बागियों, निर्दलीय और छोटे दलों की मदद से मुलायम सिंह यादव ने सितंबर 2003 में अपनी सरकार बनाई.

20. पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर मुलायम सिंह हुए

21. दो शादियां हुईं, पहली पत्नी मालती देवी का निधन मई 2003 में हो गया था

22. यूपी के मौजूदा सीएम अखि‍लेश यादव मुलायम की पहली पत्नी के बेटे हैं

23. मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता हैं.

24.फरवरी 2007 में सुप्रीम कोर्ट में मुलायम ने साधना गुप्ता से अपने रिश्ते कबूल किए.

25. साधना गुप्ता से मुलायम के बेटे प्रतीक यादव हैं.