चामराजनगर जिला अस्पताल में समय पर नहीं पहुंची ऑक्सीजन, 24 मरीजों की गई जान


कर्नाटक। भारत में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने का सिलसिला तेज हो गया है। कर्नाटक के चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की जान चली गई है। इसके बाद में हॉस्पिटल में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मामले में राज्य के मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के इलाज के नाम पर की जा रही व्यवस्थाओं की भी पोल खुल गई है। यह पूरी घटना कल मध्य रात्रि की बतायी जा रही है। चामराजनगर जिला प्रभारी मंत्री एस. सुरेश कुमार ने जिला अस्पताल में 24 मरीजों की मौत के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा "जो लोग अस्पताल में ऑक्सीजन के सप्लाई की कमी के लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"