ऑक्सीजन नहीं मिलने से जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में 25 मरीजों की मौत


नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi) में संचालित जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से कोरोना संक्रमित 25 मरीजों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित जयपुर गोल्डन अस्पताल में हुआ। अस्पताल के प्रशासन ने कहा कि शुक्रवार शाम को ऑक्सीजन की कमी से जयपुर गोल्डन अस्पताल में 25 मरीजों की मौत हुई है। मरीजों के लिए 3600 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन रात 12 बजे तक सिर्फ 1500 लीटर ही आपूर्ति की गई. इस कारण ही मरीजों की मौत हो गई।' जयपुर गोल्डन अस्पताल के मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट ने कहा कि अब भी हॉस्पिटल में 200 मरीज भर्ती हैं, जिनके लिए ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में अन्य मरीजों के लिए भी लगातार खतरा बना हुआ है।