राजस्थान में रिश्वतखोर 2 RAS अधिकारी एसीबी ने किए गिरफ्तार, दोनों अधिकारी सस्पेंड


जयपुर। रिश्वत लेकर अजमेर रवेन्यू बोर्ड के फैसले लिखने और बदलने के आरोप में रेवन्यू बोर्ड के मेंबर RAS अधिकारी बीएल मेहरड़ा, सुनील शर्मा को ACB ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले शनिवार को दोनों के दलाल अधिवक्ता शशिकांत को भी गिरफ्तार किया गया था। दोनों RAS अधिकारियों के ठिकानों से सर्च में एसीबी को करीब 90 लाख रुपए मिले थे। संदेह है कि यह पैसा रिश्वत का ही है। ACB DG बीएल सोनी और ADG दिनेश एमएन के निर्देशन में इस एक और बड़े रिश्वतकांड का भंडाफोड़ किया गया। उधर अजमेर रेवेन्यू बोर्ड ने दोनों ही भ्रष्ट आरएएस अधिकारियों को गिरफ्तारी के तुरंत बाद सस्पेंड कर दिया है।