कोरोना के खात्मे के लिए रामबाण DRDO की एंटी Covid दवा 2DG लॉन्च


दिल्ली। कोरोना के खात्मे के लिए रामबाण दवा लॉन्च हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों के लिए DRDO की एंटी Covid दवा 2DG की पहली खेप लॉन्च की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन और AIIMS के डायरेक्टर डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद थे।

2DG पहली ऐसी दवा है, जिसे एंटी-Covid दवा कहा गया हैं और DCGI ने पिछले हफ्ते ही इस दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। इस दवा को एक गेम-चेंजर के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि ये अस्पताल में भर्ती मरीजों की तेजी से रिकवरी में मदद करती है और ऑक्सीजन सपोर्ट को भी कम करती है। एक मरीज को इसकी 5-7 डोज की जरूरत होगी।

माना जा रहा है इस दवा के प्रयोग से कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक होता है। और यह कोरोना के खिलाफ जंग में एक बड़ी गेम चेंजर भारत के लिए साबित होगी। इस दवा के इस्तेमाल से कोरोना मरीजों की ऑक्सजीन पर निर्भरता काफी कम हो जाती है। बस इसे पानी में घोल कर लेना होता है।