एक IPS ऑफिसर की सजगता से पुलिस और बजरी माफियाओं के गठजोड़ का भंडाफोड़, 16 भ्रष्ट पुलिसकर्मी सस्पेंड


जयपुर. राजस्थान में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक और जहां एंटी करप्शन ब्यूरो ने मोर्चा खोल रखा है वहीं दूसरी ओर खुद पुलिस अधिकारी भी अब अपने ही महकमे में फैले भ्रष्टाचार के सफाए में लग गए हैं. इसकी एक बड़ी बानगी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में देखने को मिली. जहां यंग और डायनामिक आईपीएस ऑफिसर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) अजयपाल लाम्बा ने एक डिकॉय ऑपरेशन करवाया और बजरी माफियाओं के साथ गठजोड़ के खेल का भंडाफोड़ कर दिया.

पिछले कई दिनों से अजय पाल लांबा को पुलिसकर्मियों और बजरी माफियाओं के गठजोड़ की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद एक मास्टर प्लान तैयार किया गया और इस गोपनीय मास्टर प्लान को आखिरकार सहयोगी पुलिस अधिकारियों की मदद से अंजाम तक पहुंचाया गया. 3 टीमों ने चाकसू व शिवदासपुरा थाने के इन 16 पुलिसकर्मियों को पकड़ा. राजस्थान पुलिस के एक आईपीएस ऑफिसर द्वारा की गई इस कार्रवाई की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है. बता दें अजयपाल लांबा अपनी ऐसी ही वर्किंग स्टाइल के लिए राजस्थान में चर्चित रहे हैं.