DG भूपेंद्र दक व उमेश मिश्रा समेत 14 IPS अधिकारी DGP डिस्क से सम्मानित


जयपुर। महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में रविवार को आरपीएस प्रोबेशनर बैच संख्या 49 का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। बैच के सितारे में सर्वप्रथम RPS राजेश कसाना ने सर्वेश्रेष्ठ ऑलराउंड का ख़िताब जीता. दूसरे स्थान पर RPS आदित्य पूनिया रहे. DGP एम.एल लाठर, DG ACB बी.एल सोनी सहित आलाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे.

इस अवसर पर 14 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क देकर सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढें: कमजोर दिल को बिना दवाओं के इन 11 नुस्खों से बनाएं मजबूत, हृदय की निर्बलता को कहें गुडबाय

राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजीव शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर महानिदेशक पुलिस लाठर परेड का निरीक्षण किया। ततपश्चात परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शपथ ग्रहण एवं शस्त्र शपथ ली। महानिदेशक पुलिस इस अवसर पर श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को पारितोषिक प्रदान कर पुरस्कृत भी किया।

इस अवसर पर राज्य के 14 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसमें महानिदेशक पुलिस जेल भूपेंद्र कुमार दक, महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आर्म्ड बटालियन जंगा श्रीनिवास, पुलिस कमिश्नर जयपुर आनंद कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी अशोक कुमार राठौड़, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सतर्कता बीजू जॉर्ज जोसफ, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पद्दोन्नति बोर्ड विनीता ठाकुर, उप महानिरीक्षक पुलिस एसओजी शरद कविराज, उप महानिरीक्षक पुलिस कार्मिक एस परिमाला, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पुलिस आयुक्तालय जयपुर अजय पाल लांबा, उप महानिरीक्षक पुलिस कार्मिक राजेंद्र सिंह, उप महानिरीक्षक पुलिस क्राइम जय नारायण, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय पुलिस आयुक्तालय राहुल प्रकाश एवं एसपी जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा शामिल रहे।