दसवीं मिस्टर क्लासिक और मिस क्लासिक ओपन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप, संयोग सिंह बने ​मिस्टर क्लासिक और राजस्थान पुलिस की संजू लवानिया बनीं मिस क्लासिक


जयपुर. दसवीं मिस्टर क्लासिक और मिस क्लासिक प्रतियोगिता में जयपुर के 120 बॉडी बिल्डर्स का जलवा देखने को मिला. जहां उन्होने बाई शेप्स, ट्राई शेप्स, लेग्स मसल्स, एबडोमन, बैक बॉडी, एथलिक फिजिक, बॉडी बिल्डिंग के मार्फत शारीरिक प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में संयोग सिंह ओवर आॅल प्रदर्शन में नम्बर वन रहे और उन्होने मिस्टर क्लासिक का खिताब जीता. वहीं प्रतियोगिता में पहली बार मिस क्लासिक प्रतियोगिता भी हुई जिसमें राजस्थान पुलिस ​में 5वीं आरएसी बटालियन, जयपुर में तैनात
संजू लवानिया महिला वर्ग में जयपुर की पहली मिस क्लासिक चुनी गईं. 

open body building championship
प्रतियोगिता का आयोजन प्रमुख अपेक्स जिम के ओम प्रकाश वर्मा और आशीष शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में मिस्टर मसल्स मैन का खिताब मिस्टर नदीम कुरैशी ने जीता. वहीं मिस क्लासिक में सरिता किरनानी दूसरे नम्बर पर रहीं. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपनी फिजिक, स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना और बॉडी बिल्डिंग के सही ​तरीकों और नियमों से युवाओं को अवगत कराना रहा.  


- वेट कैटेगिरी 0 से 55 में दीपक सोनी प्रथम, मोहम्मद आरीफ द्वितीय, कन्हैया मोर्य तीसरे नम्बर पर रहे.

- वेट कैटेगिरी 55 से 60 में अश्वनी खरादिया प्रथम, मोहम्मद शाकिर द्वितीय, अशोक नागर तीसरे नम्बर पर रहे.

- वेट कैटेगिरी 60 से 65 में अमन यादव प्रथम, दौलत द्वितीय, जीतू रावत तीसरे नम्बर पर रहे.

- वेट कैटेगिरी 65 से 70 में अक्षत माथुर प्रथम, नावेद खान द्वितीय, चेतन नागर तीसरे नम्बर पर रहे.

- वेट कैटेगिरी 70 से 75 में दिनेश सेवकानी प्रथम, शुभम उमरवाल द्वितीय, भूपेन्द्र सिंह तीसरे नम्बर पर रहे.

- वेट ​कैटेगिरी 75 से 80 में संयोग सिंह प्रथम, अब्दुल नासीर द्वितीय, पृथ्वी सिंह तीसरे नम्बर पर रहे. 

- अबोव 80 वेट कैटेगिरी में नदीम कुरैशी प्रथम, सुनील कुमार द्वितीय, कमल मूलानी तीसरे नम्बर पर रहे.

- मैन फिजिक बिलो हाइट 165 सेंटीमीटर में अमन यादव प्रथम, सूरज भाटी द्वितीय, आरीफ खान तीसरे नम्बर पर रहे. 

- मैन फिजिक अबोव 165 सें​टीमीटर में रोहित रुपानी प्रथम, शाहरूख खान द्वितीय, महराज तीसरे नम्बर पर रहे.

- मास्टर कैटेगिरी में मोहन सिंह प्रथम, महिपाल कटारिया द्वितीय, आबिद खान तीसरे स्थान पर रहे.

कार्यक्रम में प्रमुख निर्णायक आईबीबीएफ के नेशनल जज अशोक शर्मा, उमर नकवी रहे. दोनों जजों ने इस दौरान प्रतिभा​गियों को अच्छे करियर के लिए सही फेडरेशन के चुनाव की भी सलाह दी.

कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा, रावणा राजपूत समाज प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह सोढाला, इंडिया हेल्थ के नेशनल एडिटर आलोक शर्मा, रूवी डिजिटल मीडिया एण्ड कंस्लटेंसी के डायरेक्टर आलोक जैमीनी, कबीरा कोल्ड प्रेस आॅयल के निदेशक मनोज मुरारका, जैन फोटोज डायरेक्टर वासुजैन, होटल एलीगेंट ग्रुप से अभिनव ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.