पाकिस्तान की नापाक हरकत. सेना के पूर्व अधिकारी की ट्विटर आईडी की हैक.


पाकिस्तान ने अपने तय मिशन के तहत भारत में फर्जी तरीके से भारतीय सेना को बदनाम करने की साजिश शुरू कर दी है. इसका बड़ा उदाहरण राजधानी जयपुर में देखने को मिला. जहां पर सेना के पूर्व कर्नल विजय आचार्य के Twitter account हैक होने का मामला सामने आया है. कर्नल विजय आचार्य ने हालांकि इसकी शिकायत तुरंत Twitter को कर दी है और सेना के उच्चाधिकारियों को भी जानकारी दे दी है. लेकिन बड़ी बात यह है कि विजय आचार्य की आईडी हैक भारतीय सेना को बदनाम करने का काम पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी हैकर पूरी मुस्तैदी से कर रहे हैं. हालांकि भारतीय भी इस बात का मुंहतोड़ जवाब उनको डिजिटल मीडिया के माध्यम से ही दे रहे हैं. कर्नल आचार्य का कहना है पाकिस्तान भारत से सीधे युद्ध में कभी नहीं जीत सकता और आज भले ही वह सेना से रिटायर हो गए हो लेकिन अभी भी उन्हें मौका मिलता है तो पाकिस्तान की सेना को जवाब देने के लिए तैयार है. उन्हें भारतीय सेना में होने का गौरव हमेशा रहेगा.370 हटने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने पूर्व भारतीय सेवा के अधिकारी कर्नल विजय आचार्य का हूबहू आईडी बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवी को खराब करने का अपनाना शुरू कर दिया है. प्रोपगेंडा के तहत फर्जी ट्विटर आईडी पर लिखा कि 'मैं भारतीय सेना से त्यागपत्र दे रहा हूं. कश्मीर के लोगों को मारा जा रहा है, मेरे यूनिट के भी 25 जवानों को एलओसी पर मार दिया गया है. कोई मीडिया कवरेज नहीं कर रहा.' ऐसी तीन आईडी बनाकर लोगों को उकसाने का असफल प्रयास पाकिस्तानी सेना की मिलीभगत से उनके हैकर कर रहे हैं.