बच्चे के सामने नंगा होकर अय्याशी के वीडियो बनवाने वाला पुलिस अधिकारी हीरालाल सैनी सेवा से बर्खास्त!


जयपुर. राजस्थान पुलिस के छवि को दागदार करने का आरोपी अय्याश राजस्थान पुलिस सेवा का अधिकारी आरपीएस हीरालाल सैनी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई और बताया जा रहा है कि किसी भी वक्त इसके आधिकारिक आदेश भी जारी होने वाले हैं। राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी एमएल लाठर ने भी इस घटनाक्रम को बेहद गंभीर माना था और इस मामले में समय रहते सख्त एक्शन लेते हुए कई अधिकारियों और और पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी मामले में तुरंत कार्रवाई न कर लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की गई।

 

गृह विभाग ने बर्खास्त करने की फाइल सीएम को भेजी थी। सीएम से मंजूरी मिलने के बाद गृह विभाग ने फाइल कार्मिक विभाग को सौंप दी है। अश्लील वीडियो प्रकरण में दोनों आरोपियों सहित अब तक 6 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है। SOG ने निलंबित RPS हीरालाल व महिला कॉन्स्टेबल को 6 साल के बच्चे के साथ अश्लील हरकतें करने और अश्लील वीडियो बनाने के मामले में रिमांड पर ले रखा है। बता दें कि निलंबित RPS हीरालाल सैनी व कॉन्स्टेबल ने 10 जुलाई को पुष्कर के रिसॉर्ट में वीडियो बनाया था। महिला कॉन्स्टेबल का 6 साल का बच्चा भी था। बच्चे का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए वे रिसॉर्ट में गए थे। दोनों के दो वीडियो सामने आए थे। दोनों वीडियो में बच्चे के साथ अश्लील हरकतें नजर आ रहे थे। 17 दिनों के बाद दोनों के वीडियो सामने आए। तब पूरे मामले का खुलासा हुआ था। उधर राजस्थान में ही नहीं पूरे देश में एक पुलिस अधिकारी के इस तरह के वीडियो महिला कांस्टेबल और बच्चे के साथ वायरल होने के बाद देशभर में कड़ी निंदा की जा रही है और दोनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।