कॉमन वेल्थ गेम्स: बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने स्वर्ण पदक जीता


बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने स्वर्ण पदक जीता है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने सोमवार को फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को सीधे गेम में हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया और देश की झोली में गोल्ड मैडल डाला। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने दुनिया की 13वें नंबर की मिशेल को 21-15, 21-13 से हराकर 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में उनके खिलाफ हार का हिसाब भी चुकता कर दिया। बता दें कि 2014 में सिंधु ने कांस्य पदक जीता था,जबकि मिशेल स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं थी। मिशेल के खिलाफ 11 मैच में यह सिंधु की नौवीं जीत है। सिंधु का राष्ट्रमंडल खेलों में यह तीसरा व्यक्तिगत पदक है। उन्होंने 2018 गोल्ड कोस्ट खेलों में भी रजत पदक जीता था। बड़ी बात यह है कि सिंधु मौजूदा खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारत की मिश्रित टीम का भी हिस्सा थी। यहां फाइनल में मलेशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सिंधु को गोल्ड मिलने और PM मोदी ने भी उन्हें बधाई दी।