ISRO: टेलीकम्युनिकेशन सेवाओं में सुधार होगा, कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-01 ऑर्बिट में सफलतापूर्वक इंजेक्ट



चेन्नई. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने देश की 42वीं कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-01 को गुरुवार को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-01 की उम्र करीब सात साल होगी. यह कम्युनिकेशन सैटेलाइट फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम के एक्सटेंडेड सी बैंड में सेवा उपलब्ध कराएगा, जिसके दायरे में भारत की मुख्य भूमि, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप द्वीपसमूह होंगे.

बता दें कि इससे टेलीकम्युनिकेशन सेवाओं में खासतौर पर सुधार होगा. इसकी मदद से टीवी चैनलों की पिक्चर गुणवत्ता सुधरने के साथ ही सरकार को टेली-एजुकेशन, टेली-मेडिसिन को आगे बढ़ाने और आपदा प्रबंधन के दौरान मदद मिलेगी.