इमरान की पूर्व पत्नी बोली, इमरान ने मोदी के साथ मिलकर कश्मीर का सौदा किया


इमरान की पूर्व पत्नी बोली, इमरान ने मोदी के साथ मिलकर कश्मीर का सौदा किया नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (#JammuKashmir) से आर्टिकल 370 (#Article370) के हटने के बाद पाक पीएम इमरान खान की परेशानियां समाप्त होने का नाम नहीं ले रही हैं. राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के भारत सरकार के ऐतिहासिक फैसले से पाक पहले ही सदमे में है वहीं दुनियाभर में भारत के खिलाफ इस फैसले का इस्तेमाल करने की पाक की कोशिशें ना'पाक साबित हो रही हैं. इमरान खान नामक बम को फुस्स कर देने वाले भारत के इस कदम के बीच इमरान हर तरफ खुद को लाचार बता रहे हैं. अब एक और नया बम फोड़ा है उनकी ही पूर्व पत्नी रेहम खान ने. रेहम खान (#RehamKhan) ने भी अब इमरान खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रेहम ने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए आरोप लगाए कि इमरान खान ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (#PMNarendraModi) के साथ एक गोपनीय समझौता किया है. ये डील भारत के पीएम मोदी को खुश करने की कोशिश के तहत की गई है. इसी के चलते इमरान खान इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. रेहम खान के इस बयान से इमरान खान की मुश्किल और बढ़ गई है. खलीज टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में रेहम खान ने कहा कि 'हमें शुरुआत से सिखाया गया था कि कश्मीर (#Kashmir) पाकिस्तान बनेगा लेकिन मैं कहूंगी कि कश्मीर को बेचा गया है.' रेहम ने कहा कि 5 अगस्त को भारत के फैसले के बाद उनके टीम मेंबर का फोन आया कि मैम आपने जो कहा था वह सच हो रहा है. इस पर रेहम खान ने जवाब दिया कि कृपया प्रार्थना करें कि ऐसा न हो. पीएम इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने कहा कि 'भारत के पीएम नरेंद्र मोदी आर्टिकल-370 हटाना चाहते थे तो उन्होंने वह कर दिया. उन्होंने वही किया जिसके लिए जनता उन्हें भारी बहुमत से सत्ता में लेकर आई थी. लेकिन पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को जिस दिन कश्मीर को लेकर पॉलिसी स्टेटमेंट देना था उस दिन उन्होंने कहा मुझे पता था मोदी ऐसा करने वाले हैं.' रेहम खान ने कहा कि जब इमरान को मालूम था कि मोदी ऐसा कदम उठाने वाले हैं तो फिर इमरान ने मोदी की तरफ दोस्ती का हाथ क्यों बढ़ाया? बता दें इमरान की पूर्व पत्नी इससे पहले भी उन पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. पिछले साल पाकिस्तान में हुए चुनावों के दौरान रेहम की एक किताब भी बाजार में आई थी, जिसमें भी इमरान की आलोचना की गई थी और इमरान खान पर समलैंगिक होने का आरोप लगाया गया था. बहरहाल रेहम खान के यह बयान इमरान को चैन की नींद सोने देने वाले तो बिल्कुल भी नहीं लग रहे हैं.