मुकेश अंबानी सबसे बड़े भारतीय धनकुबेर, जानें टॉप 10 धनकुबेर और उनसे जुड़े 10 बड़े फैक्ट


मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के सबसे बड़े धनकुबेर हैं. लगातार आठवें साल भी वो सबसे अमीर भारतीय घोषित किए गए हैं. अंबानी की कुल नेट संपत्ति 3,80,700 करोड़ रुपये है. अमीर भारतीयों की यह सूची आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया ने जारी की है.

रिपोर्ट के मुताबिक लंदन स्थित एसपी हिंदुजा और उनका परिवार 1,86,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और विप्रो के अजीम प्रेमजी तीसरे स्थान पर. अजीम प्रेमजी की नेट वर्थ 1,17,100 करोड़ रुपये आंकी गई. देश के शीर्ष 25 अमीरों की कुल संपत्ति का मूल्य भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के दस प्रतिशत के बराबर है. 76 प्रतिशत करोड़पतियों ने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है.

भारत के टॉप 10 धनकुबेर और नेट वर्थ:

1- मुकेश अंबानी- 3,80, 700 करोड़ रुपए

2- हिंदुजा समूह- 1,86,500 करोड़ रुपए

3- अजीम प्रेमजी- 1,17,100 करोड़ रुपए

4- एल एन मित्तल- 1,07, 300 करोड़ रुपए

5- गौतम अडानी- 94,500 करोड़ रुपए

6- उदय कोटक- 94,100 करोड़ रुपए

7- साइरस एस पूनावाला- 88,800 करोड़ रुपए

8- साइरस पल्लोनजी- 76,800 करोड़ रुपए

9- शापोरजी पल्लोनजी- 76,800 करोड़ रुपए

10- दिलीप सिंघवी- 71,500 करोड़ रुपए

 

IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिपोर्ट में धनकुबेरों से जुड़े 10 बड़े फैक्ट:

1- लिस्ट के मुताबिक 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वालों का नंबर बढ़कर 953 हो गया है. पिछले साल 831 भारतीयों के पास 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति थी. हालांकि, डॉलर मूल्य में अरबपतियों की संख्या घटकर 138 हो गयी है. पिछले साल यह आंकड़ा 141 का था. 112 अमीर ऐसे रहे हैं जो 1,000 करोड़ रुपये के स्तर से पीछे रहे हैं.

2- सूची में शामिल लोगों की औसत आयु 60 साल है और औसतन संपत्ति 5,300 करोड़ रुपए है.

3- मुंबई और दिल्ली धनकुबेरों का हब बना हुआ है. 246 यानी 26 प्रतिशत अमीर भारतीय मुंबई में रहते हैं. दिल्ली में 175 अमीरों का निवास है जबकि बेंगलुरु में 77 अमीर भारतीय रहते हैं. इस सूची में 82 प्रवासी भारतीय (एनआरआई) भी शामिल हैं.

4- 2019 में 29 नए अमीर इस सूची में शामिल हुए और 5 लोग इस सूची से बाहर हुए.

5- इस साल सूची में 152 महिलाएं शामिल हुई हैं और इसमें सबसे आगे एचसीएल टेक्नोलॉजीज की 37 वर्षीय रोशनी नाडर हैं.

6- गोदरेज ग्रुप की स्मिता वी कृष्णा (68) दूसरी सबसे अमीर भारतीय महिला हैं. उनके पास कुल 31,400 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

7- ओयो रूम्स के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल सबसे कम उम्र के अरबपति हैं. उनकी उम्र है 25 साल है और उनके पास 7,500 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

8- इस सूची में शामिल 82 NRI में 31 अमीर भारतीय अमेरिका में रहते हैं. UAE इस मामले में दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है.

9- 76 प्रतिशत करोड़पतियों ने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है. यह वो लोग हैं जो युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणास्त्रोत के रुप में अपने आप को साबित कर रहे हैं.

10- इस साल अमीरों की कुल संपत्ति में सामूहिक रूप से दो प्रतिशत का इजाफा हुआ है. हालांकि, औसत संपत्ति वृद्धि 11 प्रतिशत घटी है. सूची में शामिल 344 अमीरों की संपत्ति इस साल घटी है.