सावधान! भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा संक्रमित देश


नई दिल्ली. भले ही भारत में कोरोना संक्रमण के मामले में रिकवरी रेट बेहतर हो रही हो पर चिंता की बात यह है कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमित देश बन गया है. ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए भारत दूसरे नंबर पर आ गया है. अब केवल अमेरिका ही इस मामले में भारत से ऊपर है.

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 76 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या worldometer के मुताबिक 41 लाख 97,563 हो गई है. जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा 64 लाख 45,859 है और ब्राज़ील में भारत से कम 41 लाख 23,000 है. हालांकि कोरोना से मरने वालों की बात करें तो भारत में हालात ब्राजील की तुलना में बेहतर हैं. भारत मे जहां 71,739 लोगों की अब तक इससे मौत हुई है तो ब्राज़ील में 1,26, 266 लोग मारे गए हैं. वहीँ दुनिया मे सबसे ज्यादा मौतें 1,93, 026 अमेरिका में हुई हैं.

देश में कोरोना के सक्रिय मामले 20.96 प्रतिशत है और रिकवरी दर 77.30 फीसदी है है. कोरोना संक्रमण से मौत की दर 1.72 फीसदी है. ठीक होने वाले मरीजों की पीछे के 77.25 प्रतिशत से बढ़कर शनिवार 77.30 फीसदी पर पहुंच गई. महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है.