कोरोना के न्यू स्ट्रेन पर भारत को मिली बड़ी कामयाबी, ऐसा करने वाला बना दुनिया का पहला देश


नई दिल्ली. कोरोना महामारी के नए स्ट्रेन को लेकर बड़ी खबर आई है. भारत ने ब्रिटेन से आए वायरस के नए स्ट्रेन की सफलतापूर्वक पहचान कर ली है. और इसी के साथ ऐसा करने वाला भारत दुनिया का पहला देश भी बन गया है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने ट्वीट कर बताया कि भारत ने तेजी से वायरल हो रहे न्यू स्ट्रेन के वायरल तनाव (SARS-CoV-2 के यूके-वैरिएंट) को सफलतापूर्वक पहचान लिया है. और भारत ने यूके म्यूटेंट स्ट्रेन को आइसोलेट कर लिया है. इस आइसोलेशन के जरिए बनाए गए कोरोना वायरस वैक्सीन पर न्यू म्यूटेंट स्ट्रेन के प्रभाव की जांच करने में मदद मिलेगी. साथ ही यह भी चेक किया जा सकेगा कि इस स्ट्रेन पर कोरोना वैक्सीन का असर होगा या नहीं.