देश की जानी मानी रयोटो इलेक्ट्रिक्स कंपनी के अधिकृत शोरूम अतुल्य ईवी मोटर्स का उद्घाटन


भारत में इलेक्ट्रिक वाहन उतने ही जरूरी हैं, जैसे मनुष्य के लिए ऑक्सीजन: कालीचरण सर्राफ

जयपुर। भारत में इलेक्ट्रिक वाहन उतने ही जरूरी हैं, जैसे मनुष्य के लिए ऑक्सीजन, क्योंकि अगर साफ हवा नहीं मिली तो फिर लोगों जीना मुहाल हो जाएगा। हमें प्रदूषण के बीच कई गंभीर जानलेवा बीमारियों का सामना करना पड़ेगा। जब अभी से हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं तो भविष्य के खतरे का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। यह कहना है राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक कालीचरण सर्राफ का। सर्राफ ने सोमवार को देश की जानी मानी रयोटो इलेक्ट्रिक्स कंपनी के अधिकृत शोरूम अतुल्य ईवी मोटर्स का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। उन्होंने ईवी व्हीकल्स को आज की सबसे बड़ी जरूरत बताते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा कार्बन उत्सर्जन से परे इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल का आह्वान किया। 

इस उद्घाटन के मौके पर रयोटो कंपनी कंपनी कॉ फाउंडर मुक्तिका शर्मा, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप रलहान, शोरूम पार्टनर विनोद कुमार जांगिड़ सहित कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।  
रेयोटो कॉ फाउंडर मुक्तिका शर्मा ने बताया कि काबर्न फुट प्रिंट को कम करने, पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के उद्देश्य से कंपनी ने शुरूआती दौर में रेयोटो इलेक्ट्रिक्स के 5 स्कूटर लॉन्च किए हैं। हमारी कंपनी का लक्ष्य प्रति माह 50 हजार स्कूटर का निर्माण करने का है और हम 200 भारतीय शहरों में जल्द अपनी उपस्थिति प्रमुखता से दर्ज कराएंगे। उन्होने कहा कि एक तरफ पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और दूसरी तरफ अनुकूल सरकारी नीतियों के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में कमी और तेजी से विकसित हो रहे EV इकोसिस्टम के कारण रेयोटो इलेक्ट्रिक्स सेगमेंट तेजी से विकास के लिए तैयार है।