गुर्जर नेताओं और सरकार में हुआ समझौता, लगभग सभी मांगों पर बनी सहमति


जयपुर. राजस्थान में लंबे समय से चल रहा है गुर्जर आंदोलन आखिरकार समाप्त हो गया. राजस्थान में गुर्जर नेताओं और सरकार में समझौता हुआ.जिसमें लगभग सभी मांगों पर सहमति बनी. सीएम निवास पहुंच गुर्जर नेताओं ने की CM अशोक गहलोत से मुलाक़ात की. गुर्जर नेता किरोड़ी बैंसला की इस दौरान CM से भी चर्चा हुई.

समझौते के मुताबिक मारे गए 3 आंदोलनकारी के परिजन को सरकारी नौकरी मिलेगी.आंदोलन में लगे मुकदमों को सरकार वापस लेगी.

इससे पहले सरकार और गुर्जर समाज के प्रतिनिधि दल के बीच जयपुर में दोपहर 2.30 बजे से बातचीत शुरू हुई थी. जिसमें कर्नल बैंसला, उनके बेटे विजय और समाज के बड़े नेता मौजूद रहे. बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य, डीजीपी एमएल लाठर, गृह विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अभय कुमार, वित्त विभाग, कार्मिक विभाग के आला अधिकारी भी सरकार की तरफ से मौजूद रहे.