सेहत खराब, जापान के पीएम शिंजो आबे ने इस्तीफा दिया


जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. यह सब इसलिए क्योंकि शिंजो आबे का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक नहीं है. लंबे समय से वो बीमार चल रहे हैं और उन्‍हें कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है. बता दें कि शिंजो आबे को लंबे समय से आंत से जुड़ी बीमारी अल्सरट्रेटिव कोलाइटिस है. इसमें आंत में नासूर और सूजन जैसी समस्याएं होती हैं. जापान के सत्‍ताधारी दल ने कहा है कि आबे की तबीयत ठीक है, लेकिन उन्हें लागातार हॉस्पिटल जाना पड़ा रहा है. जिसपर सत्ताधारी दल ने भी चिंता जाहिर की है. इससे पहले भी बीमारी के चलते 2007 में शिंजो आबे ने कुछ वक्त का ब्रेक लिया था, तब उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के शुरुआती दिन थे. शिंजो आबे 2012 से लगातार जापान के प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले वह 2006 में कुछ वक्त के लिए देश के पीएम बने थे.