उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी की मौत


उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। अंसारी की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। जेल की बैरक में अंसारी की अटैक आने से तबीयत बिगड़ी थी। तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। सूचना मिली कि मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती करना पड़ा। यहां मुख्तार के इलाज में 9 डॉक्टरों की टीम लगाई गई थी। लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। 

बता दें कि मुख्तार अंसारी का जन्म गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में 3 जून 1963 को हुआ था। उसके पिता का नाम सुबाहउल्लाह अंसारी और मां का नाम बेगम राबिया था। गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिवार की पहचान एक प्रतिष्ठित राजनीतिक खानदान की है।