जानी-मानी न्यूज़ एंकर नीलम शर्मा का निधन, कैंसर से थीं पीड़ित


मीडिया जगत के लिए एक बुरी खबर है. जानी-मानी न्यूज़ एंकर और इस देश में एक अपनी अलग पहचान रखने वाली नीलम शर्मा का निधन हो गया है. नीलम शर्मा लगातार कई सालों तक मीडिया जगत में बुलंदियों पर रही. उनकी एंकरिंग का हर कोई कायल था, लेकिन बताया जा रहा है पिछले लंबे समय से वह कैंसर से पीड़ित थीं. इसका वह इलाज भी लगातार ले रही थी. खास बात यह थी कि वह जिंदा दिल होकर इस पूरी बीमारी का सामना कर रही थीं. उनको कई सम्मान उनकी बेहतरीन एंकरिंग के लिए मिल चुके हैं. दूरदर्शन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नीलम के निधन की सूचना दी है। नीलम दूरदर्शन का एक जानामाना चेहरा थीं। वह पिछले 20 वर्षों से दूरदर्शन से जुड़ी हुई थीं। नीलम को मार्च में ही ‘नारी शक्ति’ सम्मान मिला था। यह काबिलियत ही थी कि नीलम को इसके अलावा भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका था। नीलम ने अपने 20 साल के करियर में ‘तेजस्विनी’ से लेकर ‘बड़ी चर्चा’ जैसे कई लोकप्रिय कार्यक्रमों का संचालन किया। नीलम ने 1995 में दूरदर्शन से करियर की शुरुआत की थी. मीडिया जगत में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवा नीलम को अपना आदर्श भी मानते थे और उनसे आगे बढ़ने की प्रेरणा हमेशा लेते रहते थे. उनका जाना मीडिया जगत के लिए एक दुखद खबर है. द एंड न्यूज़ परिवार भी नीलम शर्मा के निधन पर उनकी आत्मा की शांति की कामना करता है.

DD news video on Neelam sharma ji- https://www.facebook.com/113266263355922/posts/117610482921500/