मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया है। अब उन्हें मुंबई पुलिस की ओर से वाई प्लस सुरक्षा दी जाएगी। सरकार ने सलमान के साथ-साथ अक्षय कुमार और अनुपम खेर की भी सुरक्षा बढ़ाई है। उन्हें एक्स कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली है। गौरतलब है कि जून में सलमान खान के पिता सलीम खान सुबह की सैर के बाद बांद्रा बैंडस्टैंड में एक बेंच पर बैठे थे, उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने वहां पत्र रखा, जिसमें अभिनेता को मारने की धमकी दी गई थी। सलमान खान को धमकी 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ समय बाद मिली थी। धमकी भरे पत्र में सलमान खान का हाल भी सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की बात कही गई थी। इसके बाद सलीम खान की शिकायत पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह से कथित तौ...
मुंबई।
अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन ने कहा है कि अगर उनकी नातिन नव्या नवेली बिना शादी किए मां बनती हैं तो उन्हें इससे कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।
इतना ही नहीं जया बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेला नंदा से उनके पॉडकास्ट What The Hell Navya पर बात करते हुए काफी बोल्ड रिलेशनशिप सलाह तक दे डाली। जया बच्चन ने कहा कि किसी भी रिलेशनशिप को लंबे समय तक चलाने के लिए फिजिकल अट्रैक्शन बहुत जरूरी है। जया ने ये भी कहा कि उनके समय में वो एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकती थीं। जया बच्चन ने रिश्ते में फिजिकल रिलेशनशिप को जरूरी बताते हुए कहा कि कोई भी रिश्ता सिर्फ प्यार, फ्रेश एयर और एडजस्टमेंट पर नहीं चलता। हालांकि जया बच्चन ने रिलेशनशिप पर अपनी राय देते हुए यह भी कहा कि मेरे ऐसा बोलने पर कई लोगों को आपत्ति होगी, लेकिन फिजिकल अट्रैक्शन और कंपैटिबिलिटी दोनों बहुत जरूरी हैं। हमारे टाइम में हम एक्सपेरिमेंट नहीं कर सक...
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के मशहूर कलाकार निपोन गोस्वामी के निधन पर शोक जताया है। गुवाहाटी के नेमकेयर अस्पताल में 27 अक्टूबर 2022 को 80 साल की उम्र में निपोन गोस्वामी का निधन हो गया। निपोन दिल की बीमारी से पीड़ित थे और उन्हें 24 अक्टूबर को नेमकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। निपोन गोस्वामी को असमिया फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में उनके काम के लिए जाना जाता है। निपोन ने अपने करियर की शुरुआत एक स्टेज एक्टर के रूप में की और बाद में एक फिल्म एक्टर के रूप में पहचान बनाई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के दिग्गज अभिनेता निपोन गोस्वामी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा; "श्री निपोन गोस्वामी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने असम के फिल्म उद्योग में महान योगदान दिया। उनके विविध कार्यों को फिल्म प्रेमियों द्वारा याद रखा जाएगा। उ...
जयपुर। महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी के संस्थापक एवं न्यासी रामजी लाल जी स्वर्णकार की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित संगीत सभा में शास्त्रीय गायक पद्मभूषण पंडित अजय चक्रवर्ती ने शास्त्रीय संगीत से श्रोताओ को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा दुनिया में बढ़ते तनाव को कम करने की शक्ति सिर्फ भारतीय अध्यात्म एवं संगीत में है। 12 स्वरों से बना संगीत आत्मा को शुद्ध कर प्रेम तथा समर्पण भाव जागृत करता है। भारतीय संगीत को शास्त्रीय संगीत ना कहकर राग संगीत कहा जाना चाहिए जो कि सामवेद से निकली स्वर परंपरा है।
कार्यक्रम का आगाज राग मारू बिहाग पर आधारित रतिया हमारी बैरन भई मितवा मैं कैसे आऊं तेरे पास जाग रही है सास, दूजा चंदा प्रकाश... को खूबसूरती से गाया।
इसके पश्चात 'का करूं सजनी आए ना बालम', याद पिया की आए राग यमन कल्याण पर आधारित वो शाम भी कुछ अजीब थी यह शाम भी कुछ अजीब ह...
हार्ट अटैक के कारण मैं 36 साल की उम्र में फिल्म समीक्षक कौशिक एलएम का निधन हो गया है। यह मनोरंजन जगत की एक दुखद खबर है। फिल्म क्रिटिक कौशिक एलएम के निधन पर मनोरंजन जगत की कई बड़ी हस्तियों ने दुख जताया है। बेहद ही कम उम्र में कौशिक एलएम के आकस्मिक निधन की खबर ने तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है।
INDIA HEALTH TV: दिल को इन 11 तरीकों से बिना दवाओं के बनाएं मजबूत, यहां क्लिक करें
कोई भी इस खबर पर कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा है कि कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। क्रिटिक की निधन की खबर अपने के बार से हर कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। फिल्मी दुनिया की कई बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया।...
मुंबई। फ़िल्म एक्टर और दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह ने सारी हदें पार करते हुए न्यूड फोटो शूट करवाया है। रणवीर अपने इस फोटोशूट से इंटरनेट पर छा गए हैं. रणवीर ने ऐसा फोटोशूट करवाया है जिसे देखकर हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई हैं. रणवीर ने एक मैगजीन के लिए बिना कपड़े पहने फोटोशूट करवाया है. रणवीर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
रणवीर ने मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. रणवीर ने एक बार फिर फैंस को चौंका दिया है. लेकिन रणवीर सिंह की इन हरकतों की जमकर आलोचना भी हो रही है और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा है।
...
जयपुर। होटल प्राइम सफारी में राजस्थान की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता मिस राजस्थान-2022 के ऑडिशन आयोजित हुए। इस बार ऑडिशन में प्रदेशभर से लगभग 1200 से अधिक बड़े शहरों सहित छोटे कस्बों और गांव-गांव ढाणी-ढाणी से गर्ल्स ने हिस्सा लिया। ऑडिशन के दौरान फैशन और ग्लैमर इंडस्ट्री के प्रति गर्ल्स में काफी उत्साह देखने को मिला।
ऑडिशन में प्रतिभागियों को सपोर्ट करने के लिए उनके परिजन अपने क्षेत्र की पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे। ऑडिशन के दौरान प्रतिभागियों ने अपनी ब्यूटी फैशन स्टेटमेंट, और रैम्प पर कैटवॉक के जरिए जजेज को प्रभावित किया।
जूरी पैनल में निमिषा मिश्रा, कंचन खटाना, मानसी राठौर, कशिश आसवानी, भावना वैष्णव, हिमाद्री भटनागर, सपना सिंह, चेष्टा मथुरिया, कुमकुम चौधरी, योगिता अरोड़ा, संगीता भामू, सेजल गोविल, ज्योतिका छटवानी, सेजल अरोरा रही। ऑडिशन के बाद प्रतिभागियों का इंटरव...
मुंबई। 62 साल के फिल्म अभिनेता संजय दत्त फिर अपने दमदार खलनायक किरदार को लेकर चर्चाओं में हैं। केजीएफ-टू में खलनायक अधीरा का किरदार निभाने वाले संजय की इस मूवी में जो पर्सनेलिटी और फिटनेस दिखी है वह उनके फैंस को काफी लुभा रही है। अपने निजी और पेशेवर जीवन में जबरदस्त उतार-चढ़ाव से गुजरने, लगातार तनाव झेलने, जेल में रहने, ड्रग्स जैसी लत और फेफड़े के कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार होने के बावजूद फिटनेस के मामले में संजय दत्त आज भी युवाओं को अपना दीवाना बनाए हुए है। बॉलीवुड के फिटनेस आइकॉन माने जाने वाले संजू बाबा ने अपने निजी और फिल्मी जीवन में जिस तरह के अलग-अलग किरदार जिए उसने कई लोगों को प्रेरित किया कि जीवन को कैसे जीते हैं।
फिटनेस को हमेशा से उन्होंने प्राथमिकता पर रखा। यही कारण है कि उम्र के छह दशक पूरे करने के बाद भी वे बॉलीवुड में लंबे अरसे से काम कर रहे हैं और अपनी फिटनेस के बल...
जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े और प्रसिद्ध फैशन महोत्सव जयपुर कॉट्योर शो (जेसीएस) की तैयारियों से पर्दा उठाते हुए शो का तीसरा लुक लॉन्च आयोजित हुआ। टोंक रोड स्थित आरगस होम्स में आयोजित हुए इस लुक लॉन्च कार्यक्रम में मॉडल्स ने डिज़ाइनर्स द्वारा तैयार किए गए गारमेंट्स की एक झलक शोकेस की। इस दौरान प्रख्यात डिज़ाइनर्स में फ्यूशिया ब्राइडल कॉट्योर से गौरव गौड़, शेड्स से जस्सी छाबड़ा, डिज़ाइनर सुरभि सबनानी, लेबल शिवायु से शिवानी और आयुष सोनी ने अपने कलेक्शन की छठा बिखेरी। इस दौरान शो की अतिथि पूनम मदान ने शो के बारे में बताया कि 6, 7 और 8 अप्रैल को शहर के द पैलेस में शो का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान सेलिब्रिटीज प्रिंस नरूला और युविका चौधरी लेबल फ्यूशिया के लिए शोस्टॉपर रहेंगे। वहीं नागिन फेम टीवी एक्ट्रेस अदा खान लेबल शिवायु की शोस्टॉपर होंगी। वहीं डिज़ाइनर सुरभि सबनानी के लिए एक्ट्रेस सोनाली रा...
जयपुर। युवा दिलों की जबरदस्त हूटिंग, हाई जोश, जबरदस्त एनर्जी के बीच मंच पर दमदमाती डिस्को लाइट्स, DJ की मस्त धुनों ने 'मंथन फैशन' शो में ऐसा समां बांधा की हर कोई इसके मोहपाश में बंधा नजर आया।
रैंप पर इठलाती और कॉंफिडेंट कैट वॉक करती गर्ल्स ने जहां प्रकृति और पर्यावरण से जुड़े रंगों को मंच पर जीवंत किया वहीं बॉयज़ के सदे हुए वॉक से मंच टैलेंट का और ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट का गुलाम बना।
होश उड़ा देने वाले युवा टैलेंट की बिजलियां इस कदर कड़की की तालियां भी अब्र-ए-मेहरबान की तरह जमकर बरसती नजर आई, और अनवरत बजती रहीं।
जयपुर में पोद्दार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मंथन फेस्ट का यह पांचवा दिन धमाकेदार समापन समारोह के नाम रहा। एनुअल इंटरकॉलेजिएट मेगा फेस्ट ‘’मंथन’’ ग्रांड फिनाले मंथन के पांचवें दिन ...