जयपुर। एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस 'आरआरआर' की टीम अपनी रिलीज से पहले देश भर के अलग-अलग शहरों का दौरा कर रही है। ऐसे में अपनी बहु-प्रतीक्षित फिल्म के मल्टी-सिटी टूर प्रमोशन्स के दौरान जूनियर एनटीआर, राम चरण और निर्देशक एसएस राजामौली संग'आरआरआर' की टीम का अगला स्टॉपेज था जयपुर, जहां वो कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करने पहुंचे। इससे पहले टीम ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल का दौरा किया था।
बता दें बेंगलुरु, हैदराबाद और दुबई के बाद, निर्देशक एसएस राजामौली, अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण संग 'आरआरआर' की पैन इंडिया कास्ट ने बड़ोदरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया और इसके साथ ही यह भारत के ऐतिहासिक स्मारक का दौरा करने वाली पहली फिल्म बन गई है।
हाल ही में इस कॉलेज विजिट की तस्वीरें और वीडियोज मेकर्स ने शेयर किए, जिससे हमें इंटरेक्शन इवेंट की झलक ...
जयपुर। सुपर मॉडल, अभिनेता, फिल्म निर्माता और फिटनेस प्रोत्साहक मिलिंद सोमन ने 'इंडिया हेल्थ' मैगज़ीन का लेटेस्ट प्रिंट एडिशन जारी किया। वर्ल्ड ट्रेड पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में फिटनेस लवर और रनर्स भी मौजूद रहे।
संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) AU बैंक सौरभ तांबी, इंडिया हेल्थ के नेशनल एडिटर आलोक शर्मा सहित कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस दौरान एक टॉक शो भी AU जयपुर मैराथन टीम द्वारा अयोजित किया गया जिसमें मिलिंद सोमन ने फिटनेस के राज शेयर किए। और खुद को फिट कैसे रह जाए, तनाव मुक्त कैसे रहा जाए इस पर भी अपने अनुभव साझा किए।...
राजस्थान संस्कृत अकादमी, कला एवं संस्कृति विभाग एवं रिफ फिल्म क्लब एवं जवाहर कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत फिल्म फेस्टिवल ( राजस्थान का पहला संस्कृत फिल्म फेस्टिवल) 12 -13 मार्च, 2022 स्थान रंगायन , जवाहर कला केंन्द्र, जयपुर माघ महोत्सव के तहत जेकेके में आयोजित होगा दो दिवसीय संस्कृत भाषा फिल्म फेस्टिवल
जयपुर। राजस्थान संस्कृत अकादमी तथा कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित किए जा रहे एक महीने के माघ महोत्सव के तहत 12 और 13 मार्च को जवाहर कला केन्द्र में संस्कृत भाषा फिल्मोत्सव आयोजित किया जाएगा।
अकादमी के प्रशासक दिनेश कुमार यादव ने बताया कि प्रदेश में यह पहला और देशभर में यह दूसरा मौका होगा जब संस्कृत भाषा में निर्मित फिल्मों का उत्सव आयोजित किया जा रहा है। रिफ फिल्म क्लब एवं जवाहर कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस उत...
मुम्बई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के बाद एक और बड़ी दुखद कहर है। सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है। मुंबई के एक अस्पताल में बप्पी लहरी ने अंतिम सांस ली है। वे 69 साल के थे। बता दें कि बीते दिनों ही म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे खूबसूरत सितारा कही जाने वाली लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अब बप्पी लहरी का जाना म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए किसी सदमे से कम नहीं कहा जा सकता। बताया जा रहा है कि करीब एक महीने से बप्पी लहरी का इलाज चल रहा था और समवार को ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया। डॉक्टर का कहना है कि ओएसए (ऑब्सट्रिक्टिव स्लीप एपनिया) के चलते ही बप्पी लहरी का निधन हुआ है। बप्पी दा के नाम से मशहूर बप्पी लहरी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी धुन और गानों से एक अलग तरह का ही राग छेड़ा था। जो हर किसी की जुबान पर राज करता देखा जा सकता था।
बप्पी लाहिड़ी ने बॉलीवुड म्यू...
Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021: भारत की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स बनी हैं। उनके नाम का जैसे ही ऐलान हुआ तो मंच पर हरनाज के आंसू निकल गए। हरनाज कौर संधू ने पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल्स को मात दी. हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स 2020 रहीं मेक्सिको की Andrea Meza ने ताज पहनाया.
विजेता के रूप में अपने नाम का ऐलान होने पर संधू रो पड़ी थीं. वहीं ताज पहनने पर उनकी खुशी देखने लायक थी. उधर भारत सहित दुनिया भर की बड़ी हस्तियों ने हरनाज को यह किताब मिलने पर बधाइयां दी है।...
Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: अभिनेत्री कटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल दोनों परिणय सूत्र में बंध गए हैं। दोनों ने हिन्दू रीति रिवाज से सात फेरे लिए। इस शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के बड़े सेलेब्रिटी पहुंचे थे।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के शादी की पहली फोटो भी इंटरनेट पर आ गई है. इन तस्वीरों को खुद कैटरीना और विक्की ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. यह तस्वीरें मीडिया में भी छाई हुई हैं.
...
मुंबई। 27 दिनों के बाद आखिरकार आर्यन खान जेल से बाहर आ गए। गुरुवार को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिली थी। इसके बाद भी कागजात समय-सीमा के भीतर जेल अधिकारियों को नहीं मिलने की वजह से शुक्रवार को एक और रात मुंबई की आर्थर रोड जेल में बिताई। जिसके बाद दीवाली से पहले आज सुबह-सुबह करीब 5.30 बजे कोर्ट का आदेश प्राप्त करने के लिए ऑर्थर रोड जेल का बेल बॉक्स सुबह 5.30 बजे खोला गया। पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि आर्यन को रिसीव करने के लिए शाहरुख खान जेल के बाहर मौजूद थे, लेकिन बाद में अपडेट आया कि शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि उन्हें लेने पहुंचे थे। इसके साथ ही घर पहुंचने के बाद आर्यन खान को देख घर में सब खुशी से भावुक थे।
आर्यन खान की घर वापसी ने मानो बॉलीवुड का दिल खुश कर दिया है। बॉलीवुड के सेलेब्स ट्वीट कर अपनी खुशी जता रहे है।...
मुंबई। बिग बॉस सीजन-13 के विनर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से जान गई, टीवी शो बालिका वधु से उन्हें शोहरत मिली थी.
मुंबई (Mumbai) के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की. 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मृत्यु हुई है. जानकारी के मुताबिक, अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए. अस्पताल ने बाद में पुष्टि की और कहा कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है. सिद्धार्थ शुक्ला अपने पीछे अपनी मां और दो बहनों को छोड़ कर गए हैं. कूपर अस्पताल के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला को गुरुवार सुबह जब अस्पताल लाया गया तब उनकी मृत्यु हो चुकी थी. सिद्धार्थ शुक्ला के शव को सुबह उनके परिजन ही कूपर अस्पताल ले गए थे. कूपर अस्पताल में ही सिद्धार्थ का पोस्टमॉर्टम किया गया.
पुलिस के मुताबि...
मुंबई. 'प्रतिज्ञा' टीवी सीरियल में ठाकुर सज्जन सिंह का रोल प्ले करने वाले एक्टर अनुपम श्याम (Anupam Shyam) का 63 साल की उम्र में लंबी बीमारी से निधन हो गया है.
वो काफी समय से बीमार चल रहे थे. मल्टिपल ऑर्गन फेलियर की वजह से एक्टर का निधन हुआ है. कुछ समय पहले भी अनुपम श्याम अपनी बिगड़ती सेहत की वजह से चर्चा में आए थे, वो आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे. उस समय बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों ने उनकी मदद भी की थी. मगर इस बार एक्टर जिंदगी से जंग हार गए....
मुम्बई. युवा दिलों पर अपने गानों के दम पर राज करने वाले मशहूर पॉप सिंगर, रैपर, गीतकार और संगीतकार के तौर पर पहचाने जाने वाले यो यो हनी सिंह उर्फ ह्दयेश सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में घरेलू हिंसा और अन्य तरह से उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है. जिस पर कोर्ट ने हनी सिंह से 28 अगस्त तक सभी आरोपों का जवाब देने को कहा.
बता दें कि शालिनी तलवार ने हनी सिंह पर शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा, मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक हिंसा का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने पति के अलावा हनी सिंह के माता-पिता और बहन पर भी मारपीट करने, प्रताड़ित करने और शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए हैं और बताया कि उन्हें लंबे समय से परेशान किया जा रहा था....